हैदराबाद, 23 जनवरी (आईएएनएस)। करीब 750 फिल्मों में अभिनय कर चुके तेलुगू हास्य अभिनेता एम.एस. नारायण का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके फार्महाउस में होगा।
नारायण (63) का यहां कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) में इलाज चल रहा था।
उनके परिवार से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “उनका अंतिम संस्कार विकाराबाद में स्थित उनके फार्महाउस में कल (शनिवार) होगा।”
केआईएमएस के डॉक्टरों ने गुरुवार को उनका डायलीसिस किया था। बाद में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया।
नारायण ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेखक की थी।
नारायण की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में ‘इंद्रा’, ‘संतम’, ‘दूकुडू’ व ‘शिवमणि’ शामिल हैं। उन्होंने ‘एलेक्जेंडर’ जैसी फिल्म के संवाद लिखे व ‘भजनत्रिलू’ व ‘कोदुकु’ का निर्देशन भी किया।