हैदराबाद, 4 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के कारण एक नई मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।
हैदराबाद, 4 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के कारण एक नई मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मंगलवार से एक मौत सामने हुई है और एच1एन1 के 42 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मंगलवार को 122 नमूनों की जांच हुई और उनमें से 42 पॉजिटिव पाए गए।
राज्य में तापमान बढ़ने के बावजूद स्वाइन फ्लू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। नए मामलों की संख्या मंगलवार को घटकर 26 हो गई थी, लेकिन एक बार फिर नए मामलों की संख्या बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग पहली जनवरी से 5,114 नमूनों की जांच कर चुका है, और उनमें से 1,600 मामले पॉजिटिव पाए गए। हैदराबाद और पड़ोस के रंगा रेड्डी जिले में सर्वाधिक मौतें हुई हैं और स्वाइन फ्लू के मामले पाए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा है कि सभी चिकित्सा कॉलेजों, जिला एवं क्षेत्रीय अस्पतालों में दवाइयों और जांच किट के पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सभी सावधानियां बरतने और स्वाइन फ्लू के प्रारंभिक लक्षण होने पर अस्पतालों से संपर्क करने की सलाह दी है। स्वाइन फ्लू के प्रारंभिक लक्षणों में तेज बुखार, छींक, खांसी और शरीर में दर्द शामिल हैं।