हैदराबाद, 6 मई (आईएएनएस)। तेलंगाना में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ग्रामीण निकाय चुनाव के पहले चरण में लिए मतदान जारी है।
2,097 मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (एमटीपीसी) और 195 जिला परिषद प्रादेशिक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों (डेजपीटीसी) के लिए मतदान जारी है। एमटीपीसी के लिए 69 और जेडपीटीसी के लिए दो उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। पांच जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि एमटीपीसी और जेडपीटीसी के मतदाताओं को अलग-अलग मतपत्र दिए जा रहे हैं। किसी भी तरह के भ्रम से बचने के लिए, प्रत्येक मतदाता को पहले एमटीपीसी का मतपत्र दिया जाएगा और वोट डालने के बाद उसी बैलेट बॉक्स में जेडपीटीसी के लिए वोट डालने का मतपत्र दिया जाएगा।
2014 में तेलंगाना के गठन के बाद से पहली बार ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं।
जेडपीटीसी के लिए 882 उम्मीदवार मैदान में हैं। टीआरएस और विपक्षी कांग्रेस पार्टी क्रमश: 195 और 190 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी 171 उम्मीदवार उतारे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, 7,072 उम्मीदवार एमपीटीसी चुनावों के लिए मैदान में हैं।
दूसेर और तीसरे चरण का मतदान 10 मई और 14 मई को होगा।
मतगणना 27 मई को होगी।