हैदराबाद, 21 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों से अवगत कराते हुए केंद्र से मदद मांगी।
मुख्यमंत्री ने मोदी से फोन पर बात की और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए केंद्र से चिकित्सा दल भेजने का आग्रह किया।
राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा से भी बात की और स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए तत्काल मदद भेजने का आग्रह किया।
राज्य में मंगलवार को स्वाइन फ्लू से पांच और लोगों की मौत हो गई और 50 नए मामले सामने आए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपात कदम उठाने को लेकर चर्चा के लिए बुधवार शाम राज्य मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई।
राव ने मुख्य सचिव राजीव शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और अपराह्न् तक विस्तृत रपट सौंपने के लिए कहा।
राव ने कहा कि अधिकारियों को एच1एन1 वायरस के संक्रमण को लेकर सतर्क रहने और लोगों को एहतियात बरतने के लिए जागरूक करने की जरूरत है।
राव ने कहा कि सरकार स्वाइन फ्लू की दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कितनी भी धनराशि खर्च करने के लिए तैयार है।
हैदराबाद के राज्य संचालित गांधी अस्पताल और उस्मानिया अस्पताल में मंगलवार को स्वाइन फ्लू के पांच और मरीजों की मौत हो गई और इसके बाद इस महीने स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।
राज्य में 50 अन्य लोगों में एच1एन1 वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद इस महीने स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 221 हो गई है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।