नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने तेलंगाना में राष्ट्रीय राजमार्ग-163 के यादगिरी-वारंगल खंड को चार लेन का बनाए जाने को मंजूरी दे दी है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) चरण- 4 के तहत किया जाएगा। यह मंजूरी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीएस) आधार पर है।
इस विकास कार्य के लिए 1905.23 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है। इस लागत में भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनरूद्धार व अन्य निर्माण पूर्व गतिविधियों पर होने वाला खर्च शामिल है। सड़क की कुल लंबाई करीब 99 किलोमीटर होगी।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य तेलंगाना में बुनियादी सुविधाओं के सुधार में तेजी लाना और यादगिरी-वारंगल खंड के बीच चलने वाले यातायात के लिए समय और यात्रा की लागत में कमी लाना है। इस खंड को चार लेने का किए जाने के बाद हैदराबाद से वारंगल का पूरा हिस्सा चार लेन का हो जाएगा।
इस खंड के विकास से राज्य के संबंधित क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के उत्थान में मदद मिलेगी। साथ ही परियोजना की गतिविधियों से स्थानीय मजदूरों के लिए रोजगार में वृद्धि होगी।