हैदराबाद, 6 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के एक राजनयिक ने यहां शुक्रवार को कहा कि वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और दोनों राज्यों तथा अमेरिका के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।
हैदराबाद, 6 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के एक राजनयिक ने यहां शुक्रवार को कहा कि वह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और दोनों राज्यों तथा अमेरिका के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे।
महावाणिज्यदूत माइकल मुलिन्स ने शुक्रवार को फेडरेशन ऑफ तेलंगाना एंड आंध्र प्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफटीएपीसीसीआई) के एक प्रतिनिधिमंडल से शुक्रवार को कहा कि वे व्यापार और निवेश के अवसरों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
एफटीएपीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुलिन्स ने तेलंगाना द्वारा ब्रांड विकसित करने और आंध्र प्रदेश द्वारा स्मार्ट सिटी पर की गई पहल की प्रशंसा की।
मुलिन्स ने एफटीएपीसीसीआई को 23-24 मार्च को वाशिंगटन में प्रस्तावित सेलेक्टयूएसए निवेश शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। यह शिखर सम्मेलन दुनिया भर के निवेशकों को एक मंच प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सरकारों और निजी क्षेत्र को, व्यापार और आपसी हित के व्यावसायिक मुद्दों पर, विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार एवं निवेश के अवसर मुहैया कराने के लिहाज से सहयोग करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “आज भारत-अमेरिका का द्विपक्षीय सहयोग व्यापक और बहुक्षेत्रीय है, जो व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, उच्च प्रौद्योगिकी, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग, स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों तक विस्तृत है।”
मुलिन्स ने कहा कि मौजूदा समय में भारत के साथ 100 अरब डॉलर का व्यापार है और 2020 तक यह 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।
एफटीएपीसीसीआई के अध्यक्ष शिव कुमार रुं गटा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने महावाणिज्यदूत को संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।