हैदराबाद, 29 जून (आईएएनएस)। हैदराबाद की अदालत ने वोट के बदले नोट मामले में सोमवार को तेलुगू देशम पार्टी (तदेपा) के विधायक ए.रेवंत रेड्डी की न्यायिक हिरासत 13 जुलाई तक बढ़ा दी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से संबंधित मामलों से निपटने वाली अदालत ने दो अन्य आरोपियों सेबेस्तियन हैरी और उदय सिम्हा की रिमांड भी बढ़ा दी है।
अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत सोमवार को समाप्त हो रही थी। एसीबी ने उन्हें अदालत में पेश किया और कहा कि चूंकि जांच एक महत्वपूर्ण चरण पर है, लिहाजा हिरासत अवधि बढ़ा दी जाए।
एसीबी ने तेलंगाना विधानसभा में तेदेपा के उपनेता रेवंत रेड्डी को 31 मई को गिरफ्तार किया था। रेड्डी को तेलंगाना विधान परिषद चुनाव में तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए प्रेरित करने हेतु एल्विस स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।
स्टीफन्सन की शिकायत के आधार पर एसीबी ने रेवंत के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।