ऑकलैंड, 23 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व एवं दुनिया के सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोमवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाजी को मुख्य हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका और सह-मेजबान न्यूजीलैंड मंगलवार को ईडन पार्क में विश्व कप-2015 का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेंगे।
पोंटिंग ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को अपने लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को सेमीफाइनल मैच से बाहर रखना चाहिए और उनकी जगह किसी तेज गेंदबाज को खिलाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इमरान टूर्नामेंट में अब तक द. अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 15 विकेट चटका चुके हैं।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट पर पोंटिंग ने कहा, “इमरान ने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए और मेरा दावा है कि यह एक अच्छी रणनीति साबित होगी।”
पोंटिंग ने कहा, “किवियों ने अब तक शानदार अंदाज में खेला है, लेकिन आस्ट्रेलिया के अलावा कोई और टीम अब तक उनके बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दे सकी है।”
उन्होंने कहा, “ईडन पार्क में अधिकांश मैचों में अच्छी स्विंग देखने को मिली है। ऐसे में दोनों छोर से तेज गेंदबाज बल्लेबाज को परेशानी में डाल सकते हैं। मैदान छोटा होने के बावजूद स्विंग के कारण चौके-छक्के हासिल करना कठिन होगा।”
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर मंगलवार के मैच के लिए पूरी तरह फिट करार दिए गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे तथा ग्रुप चरण में भी वह छह में तीन मैच ही खेल सके।
पोंटिंग ने कहा, “दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज यदि जोरदार आक्रमण करते हैं तो किवियों के मध्यक्रम के बल्लेबाजों के प्रति मैं चिंतित हूं।”