मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन जल्द घरेलू कारकों और कमजोर विदेशी संकेतों से बाजार में जल्द ही नकारात्मक रुख देखने को मिला और सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूट गया। निफ्टी भी तेजी के साथ खुला लेकिन बाद में फिसल गया। ऑटो क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी बढ़ी।
पूर्वाह्न् 10.49 बजे सेंसक्स पिछले सत्र से 76.65 अंकों यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 38,806.14 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 48.30 अंकों यानी 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,236 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में तकरीबन 160 अंकों की तेजी के साथ 38,043.22 पर खुलने के बाद बिकवाली के दबाव में लुढ़क कर 37,754.21 पर आ गया। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी आने के बाद सेंसेक्स 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,882.79 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी मजबूती के साथ 11,307.50 पर खुला और 11,310.95 तक उछला। हालांकि कारोबारी रुझान कमजोर रहने के कारण निफ्टी में भी गिरावट आ गई और यह फिसलकर 11,224.90 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,284.30 पर बंद हुआ था।