Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तृणमूल महासचिव पार्थ ने मुकुल पर निशाना साधा

तृणमूल महासचिव पार्थ ने मुकुल पर निशाना साधा

कोलकाता, 16 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पार्टी से अलग-थलग किए गए सांसद व पूर्व महासचिव मुकुल रॉय को आड़े हाथ लेते हुए सोमवार को कहा कि जो कोई अपनी ही पार्टी का विरोध कर रहा है, वह अपना मानसिक संतुलन खो चुका है।

चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यदि कोई पार्टी का सदस्य है और एक विरोधी की तरह व्यवहार करता है, तो समझिए वह व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो चुका है।”

रॉय को नंदीग्राम में प्रवेश से रोके जाने तथा उसके बाद इस घटना पर पार्टी की प्रतिक्रिया पार्थ से सवाल पूछा गया। पार्थ ने सावधानी के साथ जवाब दिया और पार्टी में अनुशासन पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, “चूंकि वह पार्टी के एक सदस्य हैं, इसलिए अनुशासन की नियमावली उनपर भी उसी तरह लागू होती है, जैसे औरों पर।”

उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को रॉय को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम में प्रवेश करने से रोक दिया था। पूर्वी मिदनापुर जिले में जमीन अधिग्रहण का विरोध करने के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 14 किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए तृणमूल ने 14 मार्च को ‘नंदीग्राम दिवस’ घोषित किया था।

पार्टी से अलग-थलग किए गए पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रॉय तृणमूल द्वारा आयोजित शहीद रैली में हिस्सा लेने के बजाय एक अलग रैली निकालना चाहते थे, जिसका पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और काले झंडे दिखाते हुए मुकुल रॉय वापस जाओ के नारे लगाए।

तृणमूल ने कहा था कि शारदा चिटफंड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पार्टी नेताओं को निशाना बना रही है, जिसका मुकुल रॉय ने विरोध किया था। उन्होंने एजेंसी को सहयोग देने पर जोर दिया था, जबकि उन्हें कई बार सम्मन मिल चुका है।

तृणमूल महासचिव पार्थ ने मुकुल पर निशाना साधा Reviewed by on . कोलकाता, 16 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पार्टी से अलग-थलग किए गए सांसद व पूर्व महासचिव मुकुल रॉय को आड़े हाथ ले कोलकाता, 16 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पार्टी से अलग-थलग किए गए सांसद व पूर्व महासचिव मुकुल रॉय को आड़े हाथ ले Rating:
scroll to top