कोलकाता, 19 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोलकाता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के पोलिंग एजेंटों पर हमले करने का तृणमूल कांग्रेस पर रविवार को आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
मित्रा इंस्टीट्यूट में स्थित मतदान केंद्र का दौरा करने के बाद बोस ने कहा कि वहां हिंसा का एक वातावरण बना हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी मतदान केंद्र पर मतदाता हैं।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के बोस ने कहा, “कई स्थानों पर हमारे पोलिंग एजेंटों पर हमले किए गए हैं। दक्षिण कोलकाता जैसी प्रतिष्ठित सीट के लिए यह वातावरण अच्छा नहीं है। अभी भी कुछ घंटे बचे हैं। मैं निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि अधिक सक्रियता दिखाएं और अतिरिक्त बल भेजें।”