कोलकाता, 29 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपने दो विधायकों श्योली साहा और शीलभद्र दत्ता को सोमवार को निलंबित कर दिया।
तृणमूल के महासचिव पार्था चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, “उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण निलंबित किया गया है। वे पार्टी की बात नहीं मान रहे थे तथा अन्य पार्टी सदस्यों को पार्टी छोड़ने के लिए उकसा रहे थे।”
गौरतलब है कि हल्दिया विधानसभा सीट से विधायक साहा और बराकपुर विधानसभा सीट से विधायक दत्ता एक दिन पहले ही तृणमूल से निकाले जा चुके मुकुल रॉय द्वारा बुलाई गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।