नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘झूठा और धोखेबाज’ करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) ने बुधवार को भाजपा पर कोलकाता में मंगलवार को हुए रोडशो के दौरान झड़प में महान समाज सुधारक ईश्वरचंद विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ने का आरोप लगाया।
तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यहां मीडिया से कहा, “भाजपा के लोग अमित शाह के रोडशो के दौरान हिंसा में संलिप्त थे। रोडशो केवल एक रोडशो है, आपको सरकारी इमारतों और अन्य जगहों पर पोस्टर चिपकाने की इजाजत नहीं है।”
ओ ब्रायन ने दो वीडियो दिखाए, जिसमें लोग सार्वजनिक संपत्ति को तोड़ते हुए दिख रहे हैं। तृणमूल नेता ने कहा कि उनके पास ऐसे और 44 वीडियो हैं, जिससे साबित होता है कि कोलकाता में भाजपा के गुंडे हिंसा में संलिप्त थे।
उन्होंने कहा, “ये वीडियो बताते हैं कि भाजपा अध्यक्ष झूठे और धोखेबाज हैं।”
तृणमूल के एक अन्य नेता मनीष गुप्ता ने भाजपा पर गुंडों को लाने और हिंसा में शामिल होने के लिए होटलों में रखने का आरोप लगाया।
ओ ब्रायन ने केंद्रीय बलों पर भी भाजपा की सहायता करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि वह और तृणमूल के एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे और हिंसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम भाजपा के खिलाफ ‘सत्यापित सबूत’ के तौर पर वीडियो पेश करेंगे।”