कोलकाता, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी विधायक दीपक हलदर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। हलदर को एक कॉलेज में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।
हलदर, दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के फकीर चंद कॉलेज में हिंसा भड़काने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था।
पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, “पार्टी ने दीपक हलदर के खिलाफ अनुशासनहीनता के लिए जांच शुरू कर दी है और वह जांच पूरी होने तक निलंबित रहेंगे।”