विशाखापत्तनम, 23 अक्टूबर – केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश के तूफान प्रभावित एक गांव को गोद लेने का फैसला किया है। मंत्री ने गुरुवार को घोषणा की कि वह और उनके परिवार के सदस्य मिलकर चेपालुपादा गांव को गोद लेंगे और उसका पुनर्निर्माण कराएंगे।
वेंकैया ने कहा कि 12 अक्टूबर को आए भीषण चक्रवाती तूफान हुदहुद से प्रभावित गांव के पुनर्निमाण में चाहे जितना भी खर्च आएगा, वह उसे वहन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सांसद के स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से वह 25 लाख रुपये गांव को उपलब्ध कराएंगे।
तूफान प्रभावित लोगों से एकजुटता दर्शाने के लिए वेंकैया नायडू तथा मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार रात को एक टॉर्च तथा कैंडल मार्च निकाला।
मंत्री ने कहा कि विशाखापत्तनम को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र ज्यादा से ज्यादा वित्तीय मदद करने के लिए तैयार है।
वेंकैया ने कहा कि केंद्र सरकार तूफान से हुई तबाही के उचित मूल्यांकन की रपट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ज्यादा कोष उपलब्ध कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी।