Saturday , 28 September 2024

Home » विश्व » तुर्की : विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई (लीड-2)

तुर्की : विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई (लीड-2)

अंकारा, 14 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है।

समाचार पत्र ‘हुर्रियत डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर रात किजिली चौक के पास विस्फोटकों से भरी कार में यह विस्फोट हुआ।

स्वास्थ्य मंत्री मेहमेद मुएजीनोग्लू ने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से तीन लोगों की मौत हो गई है।

मुएजीनोग्लू ने कहा कि घटनास्थल पर हुए विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

ऐसी संभावना है कि इनमें से दो शख्स हमलावर हो सकते हैं।

नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सीएनएन टर्क के मुताबिक, घायलों को अंकारा के दस विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

यह विस्फोट उस स्थान पर हुआ, जिसके आसपास दस बस स्टॉप हैं।

राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एरदोगान ने लिखित बयान जारी कर इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “क्षेत्र में अस्थिरता की वजह से तुर्की आतंकवादियों के निशाने पर है।”

उन्होंने कहा, “देश के लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम जीतेंगे।”

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू ने आतंकवादी हमले के बाद जॉर्डन की अपनी यात्रा टाल दी है।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अंकारा में अक्टूबर 2015 के बाद यह तीसरा बड़ा विस्फोट है।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने 10 अक्टूबर 2015 को अंकारा के रेलवे स्टेशन के पास एक शांति रैली में बम विस्फोट कर दिया था, जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके बाद 17 फरवरी 2016 को अंकारा में सैन्य शटल को निशाना बनाकर आत्मघाती कार बम विस्फोट किया गया। इसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी और 81 घायल हो गए थे।

तुर्की : विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई (लीड-2) Reviewed by on . अंकारा, 14 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। समाचार पत्र 'हुर्रियत डेली' की रिपोर्ट क अंकारा, 14 मार्च (आईएएनएस)। तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। समाचार पत्र 'हुर्रियत डेली' की रिपोर्ट क Rating:
scroll to top