Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » तुर्की में संसदीय चुनाव के तहत मतदान आज

तुर्की में संसदीय चुनाव के तहत मतदान आज

अंकारा, 7 जून (आईएएनएस)। तुर्की में संसदीय चुनाव के तहत रविवार को कराए जा रहे मतदान में 5.3 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।

चुनाव के तहत अगले पांच सालों के लिए देश की सरकार और संसद के 550 सीटों पर प्रतिनिधियों का चयन किया जाना है।

समाचार चैनल ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) ने संसदीय चुनाव को राष्ट्रपति शासन के राह में बड़ी बाधा करार दिया है, जिसे राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप एडरेगन लागू कराना चाहते हैं।

यद्यपि कुर्दिश लोगों के लिए काम करने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) यदि चुनाव में 10 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल कर लेती है, तो संसद में एकेपी के सांसदों की संख्या घट जाएगी और पार्टी का संवैधानिक बदलाव के लिए आवश्यक 330 सीटों का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा।

गृह मंत्री सेबाहत्तिन ओजतुर्क ने कहा कि देश में संसदीय चुनाव के मद्देनजर रविवार को 4,04,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें से तीन लाख पुलिस अधिकारी हैं।

मतदाताओं में 2,72,48,508 करोड़ महिलाएं एवं 2,64,93,330 पुरुष हैं। मतदाताओं को वोट देने के लिए वैध पहचान पत्र दिखाना होगा, जिसमें उनकी व्यक्तिगत तुर्की गणतंत्र पहचानपत्र संख्या लिखी हो।

मतदाता के चुनाव पहचान पत्र का सत्यापन हो जाने के बाद उन्हें मतपत्र और स्टैंप दिया जाएगा, जिसमें ‘इवेट’ (हां) या ‘टेर्किह’ (तरजीह) लिखा होगा।

देश के सभी 81 प्रांतों में मतदान के लिए 1,74,236 मत पेटियां और 7,39,88,955 मतपत्र छपवाकर जिला चुनाव बोर्ड में गए हैं।

सात जून हो रहे मतदान में हिस्सा ले रहे प्रवासी तुर्की नागरिकों की संख्या लगभग 35.9 फीसदी है। चुनाव बोर्ड ने अपने प्रवासी नागरिकों के लिए 54 देशों में 112 में मतदान केंद्र स्थापित किए हैं।

तुर्की में संसदीय चुनाव के तहत मतदान आज Reviewed by on . अंकारा, 7 जून (आईएएनएस)। तुर्की में संसदीय चुनाव के तहत रविवार को कराए जा रहे मतदान में 5.3 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।चुनाव के तहत अगले अंकारा, 7 जून (आईएएनएस)। तुर्की में संसदीय चुनाव के तहत रविवार को कराए जा रहे मतदान में 5.3 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं।चुनाव के तहत अगले Rating:
scroll to top