अमेरिका एक हाई मोबिलिटी अर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) भेजेगा, जो एक हल्का मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर है, जिसे आर्मी मीडियम टैक्टिकल व्हीकल (एमटीवी) पर तैनात किया जाता है।
उत्तरी सीरिया के आईएस नियंत्रित क्षेत्रों से दागे गए रॉकेटों से तुर्की के किलिस में 18 जनवरी से लेकर अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं।
स्थानीय समाचार पत्र ‘डेली न्यूज’ के मुताबिक, कावुसोग्लु ने कहा कि हमारे तोपों की क्षमता 40 किलोमीटर दूरी तक मार करने की है। वहीं अमेरिका के एचआईएमएआरएस की मारक क्षमता 90 किलोमीटर है। उन्हें तुर्की की सीमा पर मई में तैनात कर दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि एचआईएमएआरएस से आईएस के ठिकानों को अधिक क्षमता से निशाना बनाया जाएगा।