मेड्रिड, 11 नवंबर (आईएएनएस)। खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बार्सिलोना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्पेनिश क्लब ने अपने इस बात की पुष्टि की है कि मांसपेशियों में चोट के कारण सेंट्रल डिफेंडर सैमुएल उमतीति तीन सप्ताह के लिए खेल से बाहर रहेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बुधवार को फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के साथ प्रशिक्षण के दौरान उमतीति को शरीर के निचले हिस्से में बाईं ओर चोट लगी थी और वह जांच के लिए बार्सिलोना लौटे थे।
उमतीति की चोट की जांच गुरुवार को हुई और इस बात की पुष्टि की गई कि वह तीन सप्ताह के लिए खेल से बाहर हो गए हैं।
तीन सप्ताह तक खेल से बाहर रहने के दौरान उमतीति मलागा और रियल सोसिएदाद के खिलाफ लीग मैच, किंग्स कप मुकाबले और ग्लास्गो सेल्टिक के खिलाफ चैम्पियंस लीग मुकाबलें में शामिल नहीं हो पाएंगे।
उमतीति का लक्ष्य ‘एल क्लासिको’ सत्र के लिए ठीक होना है, जब बार्सिलोना का मुकाबला तीन दिसम्बर को कैंम्प नोउ स्टेडियम में रियल मेड्रिड के साथ होगा।
बार्सिलोना में शामिल होने के बाद उमतीति दूसरी बार चोटिल हुए हैं।