तिरुपति-आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास बुधवार (8 जनवरी) को भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई. वैकुंठ द्वार दर्शन टिकटों के लिए बुधवार सुबह से ही लगभग 4,000 भक्त तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब भक्तों को टोकन वितरण के लिए बैरागी पट्टी पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष बीआर नायडू इस वक्त आपात बैठक कर रहे हैं. बैठक के बाद वह मीडिया को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नायडू ने घटना में घायलों को उपलब्ध कराए जा रहे इलाज के बारे में अधिकारियों से बात की. . एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात करके मौजूदा स्थिति की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाने और राहत उपाय करने का आदेश दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायलों को बेहतर इलाज मिले.’