Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने घोषित की संपत्ति, कहा- 10 टन से अधिक सोना, 15,900 करोड़ रुपये नकद | dharmpath.com

Tuesday , 28 January 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यटन » तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने घोषित की संपत्ति, कहा- 10 टन से अधिक सोना, 15,900 करोड़ रुपये नकद

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने घोषित की संपत्ति, कहा- 10 टन से अधिक सोना, 15,900 करोड़ रुपये नकद

November 6, 2022 10:18 pm by: Category: पर्यटन Comments Off on तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने घोषित की संपत्ति, कहा- 10 टन से अधिक सोना, 15,900 करोड़ रुपये नकद A+ / A-

irupati Temple Assets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने शनिवार को एक श्वेत पत्र जारी किया। इस दौरान कैश और सोने की मात्रा समेत अपनी संपत्ति की सूची घोषित की। टीटीडी ने घोषणा की कि वर्तमान ट्रस्ट बोर्ड ने 2019 से अपने निवेश दिशा-निर्देशों को मजबूत किया है।

ट्रस्ट ने सोशल मीडिया रिपोर्टों का भी खंडन किया कि टीटीडी के अध्यक्ष और बोर्ड ने आंध्र प्रदेश सरकार की प्रतिभूतियों में अधिशेष धन का निवेश करने का निर्णय लिया था। ट्रस्ट का कहना है कि अधिशेष राशि अनुसूचित बैंकों में निवेश की जाती है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में, टीटीडी ने कहा भक्तों से अनुरोध है कि वे इस तरह के षड्यंत्रकारी झूठे प्रचार पर विश्वास न करें। टीटीडी द्वारा विभिन्न बैंकों में नकद और सोने की जमा राशि बहुत पारदर्शी तरीके से की जाती है।

मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में 5,300 करोड़ से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है। इसमें 15,938 करोड़ का नकद जमा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीटीडी ने अपनी कुल संपत्ति  2.26 लाख करोड़ आंकी है।

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गई है। रेड्डी ने प्रकाशन को बताया, “2019 में विभिन्न बैंकों में सावधि जमा के रूप में टीटीडी का निवेश 13,025 करोड़ था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है। पिछले तीन वर्षों में निवेश में 2,900 करोड़ की वृद्धि हुई है।

ट्रस्ट द्वारा साझा किए गए बैंक-वार निवेश के अनुसार, TTD के पास 2019 में 7339.74 टन सोना जमा है और पिछले तीन वर्षों में 2.9 टन जोड़ा गया है। यह भी बताया कि मंदिर की संपत्ति में पूरे भारत में 7,123 एकड़ में फैली 960 संपत्तियां शामिल हैं।

एक स्टेटस नोट में टीटीडी ने कहा कि टीटीडी नियमों के अनुसार, उसने अनुसूचित बैंकों में केवल एच1 ब्याज दर पर निवेश किया था। मंदिर द्वारा की जाने वाली आय भक्तों, व्यवसायों और संस्थानों द्वारा दिए गए दान से आती है।

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट ने घोषित की संपत्ति, कहा- 10 टन से अधिक सोना, 15,900 करोड़ रुपये नकद Reviewed by on . irupati Temple Assets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने शनिवार को एक श्वेत पत्र जारी किया। इस दौरान कैश और सोने की मात्रा समेत अपनी संपत्ति की सूची घोषित की। irupati Temple Assets: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने शनिवार को एक श्वेत पत्र जारी किया। इस दौरान कैश और सोने की मात्रा समेत अपनी संपत्ति की सूची घोषित की। Rating: 0
scroll to top