काबुल, 14 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में रविवार को हवाई हमले में 14 आतंकवादियों के साथ तालिबान का स्वयंभू प्रांतीय गवर्नर भी मारा गया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी प्राप्त हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सुरक्षा अधिकारी ने बताया, “अफगानिस्तान बलों की सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर नाटो नेतृत्व वाले बलों ने मानव रहित विमान के जरिए रविवार तड़के दंगम जिले में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए, जिसमें तालिबान के कुनार के गवर्नर उमर जदरान सहित 15 आतंकवादी मारे गए।”
इस हमले में मारे गए लोगों में दो स्थानीय तालिबान नेता -मवलावी हसघर और शहाब उद्दीन भी शामिल हैं।
यह प्रांत काबुल से 180 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।