मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा फिल्म जगत में मिली पहचान और सम्मान का श्रेय आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘तारे जमीं पर’ को देती हैं।
टिस्का ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में काम करने से पहले लोग मुझे अभिनेत्री के रूप में नहीं पहचानते थे। आज फिल्म बिरादरी में मेरी जो पहचान और सम्मान है, वह इसी फिल्म की वजह से है।”
उन्होंने आगे कहा, “हर अभिनेता-अभिनेत्री के करियर में एक या दो फिल्में ही ऐसी होती हैं, जो बहुत ज्यादा कामयाब रहती हैं। मैं इस फिल्म की शुक्रगुजार हूं।”
आमिर खान, टिस्का चोपड़ा और दर्शील सफारी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को साल 2009 में भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था।
टिस्का बहुत जल्द फिल्म ‘रहस्य’ में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि एक रहस्यमयी हत्या पर आधारित रोमांचक कहानी है।
उन्होंने कहा, “मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकती। यह एक काल्पनिक फिल्म है। इसकी कहानी मनोरंजक और दिलचस्प है।”
मनीष गुप्ता निर्देशित ‘रहस्य’ में केके मेनन और आशीष विद्यार्थी ने भी काम किया है।