Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » ताप बिजली उत्पादन बढ़ाया जाएगा : गोयल

ताप बिजली उत्पादन बढ़ाया जाएगा : गोयल

नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। मानसूनी बारिश के औसत से 12 फीसदी कम रहने की स्थिति में जल विद्युत उत्पादन कम रहने की स्थिति में कोयला आधारित बिजली उत्पादन बढ़ाया जाएगा। यह बात गुरुवार को केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कही।

सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक पर एक सवाल का जवाब देते हुए गोयल ने कहा, “हम कोयला आधारित बिजली उत्पादन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं, जैसा हमने पिछले वर्ष भी किया था, ताकि जल विद्युत उत्पादन में कमी की भरपाई की जा सके और सिंचाई के लिए पंपसेट संचालन के लिए बढ़ी हुई बिजली की मांग पूरी की जा सके।”

गोयल ने कहा कि अलग-अलग जगह की जरूरत को देखते हुए वैकल्पिक रोजगार प्रदान करने के लिए पूरक सरकारी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

उन्होंने कहा, “सौभाग्य से खाद्य पदार्थो का भंडारण समुचित स्तर पर है।”

ऐसा अनुमान जताया गया है कि नदियों में पानी कम रहने से जल विद्युत उत्पादन कम रहेगा।

ताप बिजली उत्पादन बढ़ाया जाएगा : गोयल Reviewed by on . नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। मानसूनी बारिश के औसत से 12 फीसदी कम रहने की स्थिति में जल विद्युत उत्पादन कम रहने की स्थिति में कोयला आधारित बिजली उत्पादन बढ़ाया जा नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। मानसूनी बारिश के औसत से 12 फीसदी कम रहने की स्थिति में जल विद्युत उत्पादन कम रहने की स्थिति में कोयला आधारित बिजली उत्पादन बढ़ाया जा Rating:
scroll to top