ताइपे, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ताइवान में चार फरवरी को हुई विमान दुर्घटना में मारे गए तीन चीनी नागरिकों के शव सोमवार को चीन भेज दिए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि तीन चीनी नागरिकों के शव उनके रिश्तेदारों के साथ सोमवार को फुजियान प्रांत के जियामेन स्थित ताइवान ताओयुआन हवाईअड्डे से चीन भेज दिए गए। शव भेजने की यह पहली प्रक्रिया थी।
ट्रांसएशिया एयरवेज की उड़ान संख्या जीई235 वाला विमान चार फरवरी को कीलुंग नदी में गिर गया था। इसमें 53 यात्री सवार थे और विमान ताइपे से किनमेन जा रहा था। लेकिन उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही इसका एक पंख कीलुंग नदी पर बने उड़न पुल से गुजर रहे टैक्सी से टकराया गया था।
इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 अन्य बच गए और तीन अन्य अब भी लापता हैं। विमान में सवार 53 यात्रियों में से 31 चीनी पर्यटक थे, जबकि 22 ताइवानी थे।
ट्रांसएशिया एयरवेज के अनुसार, 26 चीनी मृतकों के परिवारों ने अभी यह निर्णय नहीं लिया है कि वे उनका अंतिम संस्कार ताइवान में ही करेंगे या नहीं। विमानन कंपनी ने आवश्यकता पड़ने पर शवों को भेजने में मदद देने की बात कही है।
राहत एवं बचावकर्मी तीन लापता लोगों की खोज अब भी कीलुंग नदी में कर रहे हैं।
मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 फरवरी को ताइपे में एक समारोह का आयोजन किया जाना है।