ताइपे, 7 फरवरी (आईएएनएस)। ताइवान की राजधानी ताइपे में एक सार्वजनिक शोक सभा का आयोजन किया जाएगा। यह शोक सभा ‘ट्रांस एशिया एयरवेज’ हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी। शनिवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, बुधवार को 52 यात्रियों को लेकर किनमेन से ताइपे जा रहा ताइवान का उड़ान संख्या जीई235 वाला विमान उड़ान भरने के 10 मिनट के भीतर ही एक टैक्सी से टकरा कर कीलंग नदी में दुर्घनाग्रस्त हो गया था।
इस हादसे में 35 लोग मारे गए थे, जिनमें चीन के 25 पर्यटक शामिल थे।
विमान में सवार सात यात्री और एक विमान सहायक अभी भी लापता है।
हालांकि इस हादसे में 15 लोग बच गए थे।