ताइपे, 16 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिणी ताइवान के पिंगतुंग काउंटी में एक हल्का प्रशिक्षण विमान एक खाड़ी में गिर गया और विमान में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई।
ताइपे, 16 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिणी ताइवान के पिंगतुंग काउंटी में एक हल्का प्रशिक्षण विमान एक खाड़ी में गिर गया और विमान में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पिंगतुंग काउंटी के अग्निशमन विभाग ने कहा है कि एस-6 पीए 2002 हल्का प्रशिक्षण विमान दापेंग खाड़ी में सुबह लगभग 10.40 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना विमान के उड़ान भरने के लगभग आधा घंटे बाद घटी।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, बचावकर्मी दुर्घटना के लगभग 10 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंच गए।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, विमान के चालक मिंग-सियु (50) और प्रशिक्षु यांग (30) को पानी में ढूढ़ लिया गया, लेकिन उनके जिंदा होने के कोई संकेत नहीं हैं। दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया है।
ताइवान में फरवरी 2007 में पंजीकृत अमेरिका में विनिर्मित यह अत्यंत हल्का विमान प्रशिक्षण और पर्यटन के काम में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
सोमवार को तैनान शहर में स्थित एक सैन्य अड्डे के ऊपर टीएच-67 सैन्य हेलीकॉप्टर भी प्रशिक्षण के दौरान एक अन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस दुर्घटना में दोनों हेलीकॉप्टरों के पीछे नाचने वाली चर्खी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
ताइवान के उड्डयन प्राधिकरण ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।