तूफान साउडलर सिओलीन कस्बे में तेज आंधी और बारिश के साथ तड़के 4.40 बजे पहुंचा। यहां तूफान के कारण लगभग 80,000 मकानों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, यात्री हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशन पर फंसे रह गए और तेज आंधी में जगह-जगह पेड़ों व साइन बोर्डो के गिर जाने से सड़कें जाम हो गईं।
स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि साउडलर तूफान सुबह छह बजे हुआलीन से 60 किलोमीटर पश्चिम पहुंचा और 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने लगा। इस दौरान आठ से 11 मीटर ऊंची लहरें भी देखी गईं।
तूफान के साथ 173 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं और 209 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधियां चल रही हैं।
मौसम विज्ञाानियों के मुताबिक, दिन चढ़ने के साथ साउडलर कमजोर पड़ सकता है, लेकिन इस दौरान तेज हवा और आंधी जारी रह सकती है।