ताइवान में छह फरवरी को आए 6.7 तीव्रता के भूकंप के कारण भीषण तबाही हुई है और 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
एआरएटीएस द्वारा जारी किए वक्तव्य के अनुसार, एआरएटीएस द्वारा पीड़ितों के परिवारों और घायलों की मदद के लिए दी गई यह राशि ताइवान के ‘स्ट्रेट्स एक्सचेंज फाउंडेशन’ के जरिए रेड क्रॉस सोसाइटी को दे दी जाएगी।
यह दान राशि धार्मिक समूहों, उद्योग समूहों, स्थानीय सरकारों और सार्वजनिक तौर पर इकट्ठा की गई।
भूकंप के ठीक बाद एआरएटीएस ने एसईएफ को मदद की पेशकश की थी।