मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। विख्यात अभिनेता कमल हासन का कहना है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन की फिल्म ‘पीके’ के तमिल संस्करण में काम करने की अटकलें महज अफवाहें हैं। फिलहाल इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। विख्यात अभिनेता कमल हासन का कहना है कि राजकुमार हिरानी के निर्देशन की फिल्म ‘पीके’ के तमिल संस्करण में काम करने की अटकलें महज अफवाहें हैं। फिलहाल इनमें कोई सच्चाई नहीं है।
हिरानी की मशहूर फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ के तमिल संस्करण में अभिनय कर चुके हासन ने कहा, “फिल्म के निर्माताओं ने अभी बस बात शुरू की है। मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी की अगली फिल्म के लिए मॉरीशस में हूं। किसी ने फिल्म (पीके)के तमिल संस्करण में मेरे होने की अफवाहें उड़ानी शुरू कर दी और जो करार हुआ ही नहीं, उसके बारे में अफवाहें बाहर आ गईं।”
हासन ने माना कि ‘पीके’ के रीमेक को करने से पहले उनकी कुछ मांगें हैं।
उन्होंने कहा, “मैं फिल्म शायद तभी करूं, जब मेरी कुछ मांगें मानी जाएं। अगर मैं नहीं करूंगा तो यकीनन कोई और इसे करेगा। यह एक सफल और मजेदार फिल्म है। मुझे यकीन है कि ज्यादा अभिनेता इसे करने के इच्छुक होंगे।”
हासन की आगामी तमिल फिल्म ‘पापनाशम’ हिंदी में बनने जा रही है। हिंदी संस्करण में अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म मलयालम में ‘दृश्यम’ नाम से बनी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसे जबर्दस्त सफलता मिली थी।
हासन ने कहा, “मेरे ख्याल से अजय देवगन और निर्देशक निशीकांत कामत की एक मजेदार केमेस्ट्री बनेगी..मैं उन्हें बहुत शुभकामनाएं देता हूं।”