Tamil Nadu:तमिलनाडु पशुपालन विभाग ने राज्य में पिटबुल टेरियर और टोसा इनु सहित 23 खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. चेन्नई में हाल ही में एक रॉटवीलर कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया और घायल कर दिया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है.
सरकार ने इन कुत्तों के आयात, प्रजनन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. दो महीने पहले ही केंद्र सरकार ने रॉटवीलर, पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग और अन्य सहित विभिन्न कुत्तों की नस्लों को खतरनाक मानते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी.
पशुपालन मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि पिटबुल और ‘मानव जीवन के लिए खतरनाक’ अन्य नस्लों की बिक्री, प्रजनन और रखने के लिए कोई लाइसेंस या अनुमति जारी नहीं की जाए.