चेन्नई, 15 मार्च (आईएएनएस)। उद्योग संघ एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) ने रविवार को तमिलनाडु को सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वालों में से एक राज्य बताया।
एसोचैम ने रविवार को जारी एक बयान में एक अध्ययन के आधार पर कहा, “नौ में से आठ विकास मानकों में तमिलनाडु को देश के सर्वोत्तम राज्यों में शामिल किया गया है।”
एसोचैम ने कहा कि शिक्षा को छोड़कर दूसरे सभी मानकों में तमिलनाडु सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाला राज्यों में रहा। केरल समग्र विकास, आय और असमानता दूर करने में, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा।
एसोचैम के अध्ययन ‘राज्य का उदय’ में 2009-11 और 2012-14 के आंकड़ों का उपयोग किया गया है।
गुजरात, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल नौ में से चार-चार क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे।
ओडिशा और पश्चिम बंगाल का प्रदर्शन सड़क और बिजली उपलब्धता के मामले में अच्छी रही, जो निवेशकों का पसंदीदा क्षेत्र है।
आय और समानता के मामले में केरल, तेलंगाना, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पंजाब का प्रदर्शन बेहतर रहा।
इस मानक में असम, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, जम्मू एवं कश्मीर और छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन बदतर रहा।
औद्योगिक विकास के मामले में गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का उम्दा प्रदर्शन रहा। स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने में केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का उम्दा प्रदर्शन रहा।
सड़क संपर्क के मामले में असम, बिहार, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का उम्दा प्रदर्शन रहा।