चेन्नई, 25 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को बेहतर सेवा अदायगी के लिए राज्य में डाटा एनलिटिकल इकाई स्थापित करने की घोषणा की।
2015-16 के लिए बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि डाटा एनलिटिक्स की स्थापना आर्थिक और सांख्यिकी विभाग तथा राज्य की ई-प्रशासन एजेंसियों की साझेदारी में की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित इकाई राज्य के पास मौजूदा विशाल आंकड़ों का विश्लेषण करेगी, जिससे बेहतर सेवा अदायगी के लिए नीति बनाने में मदद मिलेगी।
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि देश में इस तरह की इकाई स्थापित करने वाला तमिलनाडु पहला राज्य होगा।
उनके मुताबिक, राज्य के नवाचार पहल कार्यक्रम के तहत राज्य के योजना आयोग ने 84.85 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 32 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।