चेन्नई/तिरुवनंतपुरम, 8 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में शुक्रवार एक बस रोड डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
चेन्नई/तिरुवनंतपुरम, 8 जनवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में शुक्रवार एक बस रोड डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, बस कर रफ्तार तेज थी और उसी दौरान चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस रोड डिवाइडर से टकरा कर एक तरफ पलट गई। रफ्तार के कारण बस कुछ दूरी तक घिसट कर गई।
बस पुडुचेरी के करैकल से तिरुवनंतपुरम जा रही थी।
बचाव दल ने क्रेन के जरिए बस को उठाया और उसके बाद अन्य यात्रियों को बचाया जा सका।
घायल यात्रियों को नागरकोइल में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने कहा कि तीन मृतक और लगभग 20 घायल केरल से हैं।
चेन्निथला ने यहां संवाददाताओं को बताया, “केरल से एक चिकित्सा दल को तिरुनेलवेली भेजा गया है।”