पटना, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु को आपदा बचाव कार्यो में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने पहले महीने का वेतन बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देने की घोषणा की है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बाढ़ प्रभावित तमिलनाडु की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा, “मैं दिल से इस आपदा में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ हूं।”
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की इस आपदा की घड़ी में बिहार उसके साथ खड़ा है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तमिलनाडु आपदा पर शोक जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मानवता के नाते मैं चेन्नई में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने पहले महीने की सैलरी दान करता हूं।”