चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने कहा कि इस सीट पर 28 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
यहां मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ अन्ना द्रमुक के ए.सी. शनमुगम और द्रमुक के डी.एम. कथिर आनंद के बीच है।
सीमन की एनएमके ने यहां से दीपालक्ष्मी को उम्मीदवार बनाया है।
वेल्लोर सीट में छह विधानसभा क्षेत्र- वेल्लोर, अनाईकट्टू, किलवैतिनंकुप्पम, गुडियाट्टम, वनियमवाडी और अंबूर हैं।
यहां कुल 1,400 मतदान बूथ हैं।
इस सीट पर चुनाव 18 अप्रैल को होना था, लेकिन वेल्लोर जिले में द्रमुक नेताओं के पास से 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने पर इस सीट पर चुनाव को टाल दिया गया। इसके तीन महीनों के बाद, अन्ना द्रमुक ने अपने चुनाव प्रचार में इसी मुद्दे पर द्रमुक को निशाना बनाया है।
इन इलाकों में प्रगति के अभाव के कारण मतदाताओं और चुनाव आयोग की मतदान के प्रति उदासीनता बढ़ गई है।
द्रमुक की अगुवाई वाले मोर्चे ने तमिलनाडु की 38 में से 37 सीटें जीती थीं, जिसके लिए 18 अप्रैल को चुनाव हुआ था।