सियोल, 22 अगस्त (आईएएनएस)। सियोल के राष्ट्रपति कार्यालय ने तनाव को दूर करने के लिए उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच शनिवार को उच्चस्तरीय वार्ता के आयोजन की बात कही।
समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार यह वार्ता पंमुनजोम के सीमावर्ती इलाके में बसे गांव में होगी। जिसें कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव को शांत करने के लिए एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किम क्वान-जिन और एकीकरण मंत्री होंग-प्यो, शीर्ष दक्षिण कोरियाई मामलों के प्रभारी अधिकारी किम-यांग गोन तथा उत्तर कोरिया सैन्य के समान्य राजनीतिक विभाग के निदेशक ह्वांग प्योंग-सो से मुलाकात करेंगे।
उत्तरी कोरिया ने दक्षिण कोरिया को प्योंगयांग के खिलाफ लाउडस्पीकरों से किए जा रहे प्रचार प्रसारण को रोकने के लिए चेतावनी दी और साथ ही प्योंगयांग ने ऐसा न करने पर दक्षिण कोरिया को ‘कड़े तौर पर सैन्य कार्यवाही’ शुरू करने की धमकी भी दी।