यह कदम उस घटना के दो सप्ताह बाद सामने आया है, जिसमें अवैध शिकारियों ने मास्वा गेम रिजर्व में सेरेंगेती नेशनल पार्क में नियमित गश्ती कर रहे एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया था। इस घटना में ब्रिटिश मूल के पायलट रोजर गोवर की मौत हो गई थी।
इस घटना के सिलसिले में अब तक नौ लोगों के गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रोफेसर मागेंबे ने कहा, “अवैध शिकारियों के खिलाफ युद्ध व प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी रोकने के लिए अपनाए जा रहे उपायों में से यह एक है।”
उन्होंने कहा, “एक सरकार के रूप में देश में अवैध शिकार के समस्त गिरोहों को खत्म करने के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। हालिया घटना यह दर्शाती है कि अवैध शिकारी पूरी तरह तैयार हैं और हम भी उन्हें यह बता रहे हैं कि उनके खिलाफ लड़ाई बस अभी शुरू हुई है।” साथ ही उन्होंने कहा कि प्रस्तावित इकाई अभियान के मामले में बहुक्षेत्रीय होगी।