ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ढाका दौरे का दूसरा दिन यानी रविवार उनके लिए काफी व्यस्तता भरा दिन होगा।
मोदी रविवार को ढाकेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए भी जाएंगे और राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात भी करेंगे।
मोदी रविवार को राजधानी ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर और रामकृष्ण मिशन का दौरा करेंगे और बारीधारा में नवनिर्मित भारतीय उच्चायोग चांसरी का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद मोदी बंगभबन में राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात करेंगे।
मोदी पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तरफ से राष्ट्रपति हामिद के हाथों बांग्लादेश मुक्ति संग्राम सम्मान प्राप्त करेंगे।
इसके बाद मोदी बंगभबन में राष्ट्रपति हामिद की ओर से दिए जा रहे भोज में मोदी शामिल होंगे।
अपराह्न् में मोदी अपने होटल में राजनीतिज्ञों और व्यवसायियों से मुलाकात करेंगे, जिनमें विपक्ष के नेता रौशन इरशाद, और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भी शामिल हैं।
मोदी शाम के समय बंगबंधु इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में एक सभा को संबोधित करेंगे।
रविवार शाम मोदी वापस नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।