ढाका, 2 मार्च (आईएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बस पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया, जिस कारण बस में आग लग गई। इस आग में चार लोग झुलस गए। मीडिया में जारी रपट से सोमवार को यह जानकारी मिली।
‘बीडीन्यूज24’ की रपट के मुताबिक हमले का शिकार हुए लोगों में एक स्थानीय चैनल ‘एकातोर टीवी’ का संवाददाता अरेफिन शकील भी शामिल है।
हमले का शिकार हुए चारों लोगों को रविवार की रात ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
पांच जनवरी को बांग्लादेश नेशनल पार्टी ने देश भर में परिवहन नाकेबंदी बुलाई थी, जिसके कारण देश में कई बम हमले हुए हैं। इन हमलों में अभी तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है।
हमले में घायल एक महिला ने कहा कि वह बस द्वारा बनसरी से बड्डा जा रही थी इसी दौरान शरारती तत्वों ने बस पर पेट्रोल बमों से हमला कर दिया।