लंदन, 22 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोपिंग के खिलाफ सख्ती बरतते हुए डोपिंग का दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ी के खिलाफ प्रतिबंध की न्यूनतम अवधि बढ़ाकर चार वर्ष कर दी।
वाडा ने डोपिंग रोधी आचार संहिता में परिवर्तन करते हुए न्यूनतम प्रतिबंध की अवधि में दो वर्ष का इजाफा किया है और नया नियम एक जनवरी से लागू हो गया।
वाडा ने अन्य नियमों में भी बदलाव किए हैं और डोपिंग टेस्ट न देने पर उदारता न बरतने की बात कही है। वाडा ने इन नियमों को नवंबर, 2014 में मंजूरी दे दी थी।
ब्रिटेन की खेल मंत्री हेलेन ग्रांट ने कहा कि यह बदलाव खेल जगत को भ्रष्टाचार मुक्त और साफ-सुथरा रखने में असरदार होंगे।
समाचार चैनल बीबीसी ने हेलेन के हवाले से कहा, “इन नियमों को सफलतापूर्व लागू कर डोपिंग रोधी कार्यक्रम को सशक्त बनाया जाएगा और पहले से कहीं अधिक खिलाड़ियों, सहायक कर्मचारियों और खेल प्रशंसकों को इसके तहत लाया जाएगा।”
हेलेन ने कहा, “डोपिंग के खिलाफ खिलाड़ियों के लिए दंड में कड़ाई नहीं की गई है, बल्कि डोपिंग में मदद करने वालों के प्रति भी सख्ती बरती गई है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।