नैरोबी, 8 अगस्त (आईएएनएस)। मीडिया द्वारा एथलेटिक्स में व्यापक डोपिंग के आरोपों का खुलासा किए जाने के बाद केन्या के शीर्ष एथलीटों ने डोपिंग पर लगाम लगाए जाने के लिए सख्ती बरते जाने की बात कही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जर्मनी के टेलीविजन चैनल ‘एआरडी’ द्वारा एथलेटिक्स में व्यपाक डोपिंग की खबरें प्रसारित किए जाने के बाद इस गंभीर मसले पर आवाज उठाने वालों में केन्या के मैराथन में पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी विल्सन किपसांग और टेग्ला लोरूप भी शामिल हो गए।
किप्सांग ने शुक्रवार को नैरोबी में कहा, “मुझे नहीं लगता कि विश्व चैम्पियनशिप से ठीक पहले ऐसी खबरों का आना अच्छी बात है, खासकर रूस और केन्या के खिलाड़ियों को डोपिंग के संदिग्ध के तौर पर देखना भी सही नहीं है।”
किप्सांग ने कहा, “इस तरह के मामलों में लगाम लगाने के लिए हमें खेल संघों का सम्मान करना चाहिए।”
उन्होंने आईएएएफ और वाडा की लीक हुए आंकड़ों की तत्काल जांच शुरू किए जाने के लिए सराहना भी की। इन्हीं लीक आंकड़ों के आधार पर एआरडी की खबर में डोपिंग की बात कही गई है।