मॉस्को, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अखिल रूस एथलेटिक महासंघ (एआरएएफ) के महासचिव मिखेल बुतोव ने कहा कि डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन में संलिप्त रूस की एजेंट लारिसा मिखेलोवा का एआरएएफ से कोई संबंध नहीं है।
समाचार एजेंसी टास के अनुसार, अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएसएडीए) और अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) द्वारा मिखेलोवा पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है।
बुतोव ने गुरुवार को कहा, “मिखेलोवा का एआरएएफ से कोई संबंध नहीं है।”
रूस की पूर्व दिग्गज तैराक और 1998 यूरोपीय कप चैम्पियशिप में 800 मीटर की विजेता मिखेलोवा वर्तमान में हेर्बोन में स्थित एल.एम. एलीट रनिंग क्लब की अध्यक्ष हैं। उन्हें अमेरिकी प्रतियोहिताओं में धावकों की कोचिंग का भी प्रस्ताव मिला हुआ है।
रिपोर्टो से पता चला है कि उनके साथ प्रशिक्षण ले रहे केन्या के तीन धावकों को 2012 में डोपिंग का दोषी पाया गया था।