मेड्रिड, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन के टेनिस स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने स्पष्ट कर दिया है कि उन पर प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल के आरोप के मामले को आगे बढ़ाने के लिए वह फ्रांस की पूर्व खेल मंत्री रोजलीन बैचेलोट के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नडाल के नौंवी बार बार्सिलोना खिताब जीतने के बाद सोमवार को यह खबर मिली।
इससे एक सप्ताह पहले नडाल ने मोंटे कार्लो टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
नडाल ने अपने एक बयान में कहा, “मैं सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं कि मैंने 25 अप्रैल को रोजलीन के खिलाफ पेरिस लॉ अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।”
टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह रोजलीन के द्वारा उनके खिलाफ एक टेलीवजन कार्यक्रम में दिए गए विवादस्पद बयान की प्रतिक्रिया में यह मुकदमा दायर कर रहे हैं।
रोजलीन ने मारिया शारोपवा के डोपिंग टेस्ट में असफल होने की खबर के सुर्खियों में आने के बाद दिए एक बयान में कहा था कि ड्रग टेस्ट पॉजीटिव होने के कारण नडाल 2012 में पूरे 12 माह तक खेल जगत से गायब थे।
नडाल ने हालांकि, अपना बचाव करते हुए एक बयान में चेतावनी स्वरूप कहा था कि वह डोपिंग के आरोपों से तंग आ चुके हैं और इसलिए वह रोजलीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने सोमवार को कहा कि इससे न केवल मेरी ईमानदारी ही नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी छवि भी खराब हो रही है।
नडाल ने यह भी कहा कि अगर वह यह केस जीत जाते हैं, तो वह इसकी भरपाई में मिले धन को स्वयं न रखकर फ्रांस के किसी संगठन को दान में दे देंगे।