Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » डॉ. विवेक अग्रवाल सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका जाएंगे

डॉ. विवेक अग्रवाल सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका जाएंगे

जयपुर, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में कचरा प्रबंधन पर आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान वॉलयंटरी हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विवेक अग्रवाल शामिल होंगे।

सम्मेलन में शामिल होने के लिए डॉ. अग्रवाल 11 मार्च को रवाना होंगे। न्यू ऑरलियंस, यूएसए में 15 एवं 16 मार्च को होने वाले सालाना सम्मेलन में डॉ. विवेक अग्रवाल विकासशील देशों में कचरा एकत्रीकरण एवं परिवहन विषय पर अपना पर्चा पढ़ेंगे। सेमिनार में विभिन्न देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा डॉ. अग्रवाल 17 एवं 18 मार्च को यूएसएस के वाइडनर यूनिवर्सिटी, फिलाडेल्फिया में आयोजित होने वाले ठोस कचरा प्रोद्योगिक एवं प्रबंधन पर तीसवें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में डॉ. अग्रवाल ठोस कचरे का एकत्रीकरण एवं परिवहन-विकासशील देशों की चुनौती एवं ‘अन्नक्षेत्र’ अधिशेष खाद्य बचत करने की पहल विषयों पर अपना व्याख्यान देंगे।

डॉ. विवेक अग्रवाल सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका जाएंगे Reviewed by on . जयपुर, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में कचरा प्रबंधन पर आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान वॉलयंटरी हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष ड जयपुर, 10 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में कचरा प्रबंधन पर आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान वॉलयंटरी हेल्थ एसोसिएशन के अध्यक्ष ड Rating:
scroll to top