मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बालाजी मोशन पिक्च र्स की मालकिन और निर्माता एकता कपूर ने यह घोषणा की है कि आने वाले दिनों में वह अपनी फिल्में डॉल्बी एटमॉस में बनाएंगी।
एकता ने कहा कि पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजरुद्दीन की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘अजहर’ का निर्माण भी डॉल्बी एटमॉस तकनीक से किया जाएगा।
डॉल्बी एटमॉस नई साउंड तकनीक है, जो फिल्मकार को रचनात्मक स्वतंत्रता देती है और थियेटर में ध्वनि को फिल्म की कहानी की जरूरत के अनुसार कहीं भी प्रयोग करने की सहूलियत देती है।
एकता ने एक बयान में कहा, “हमारा मकसद सिनेप्रेमियों को ज्यादा मनोरंजन देना है। हम अपने दर्शकों को अच्छी विषयवस्तु के साथ बढ़िया गुणवत्ता वाला ऑडियो का अनुभव देना चाहते हैं। इसलिए हमने अपनी आने वाली फिल्में डॉल्बी साउंड में बनाने का निश्चिय किया है।”
उन्होंने कहा, “हम डॉल्बी के साथ अनुबंध कर काफी उत्साहित हैं, जिसके साथ हम अपने दर्शकों को आने वाली फिल्म ‘अजहर’ में अगली पीढ़ी का अनुभव दे सकेंगे।”
साल 2012 में आई डॉल्बी एटमॉस तकनीक अब तक ‘धूम 3’, ‘पीके’ और ‘शिवाजी 3डी’ में प्रयोग की जा चुकी है।