न्यूयार्क, 23 मार्च (आईएएनएस)। ब्रसेल्स में आतंकी हमले के बाद अमेरिकी मुद्रा डॉलर में मंगलवार को मजबूती दर्ज की गई। इस हमले में कम से कम 34 लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक न्यूयार्क में मंगलवार शाम के कारोबार में यूरो 1.1248 डॉलर से घटकर 1.1212 डॉलर पर और पाउंड 1.4396 डॉलर से घटकर 1.4201 पर आ गया।
आस्ट्रेलियाई डॉलर हालांकि 0.7595 डॉलर से मजबूत होकर 0.7615 डॉलर हो गया।
डॉलर में जापानी येन और स्विस फ्रैंक के मुकाबले मजबूती आई। येन प्रति डॉलर 111.86 के मुकाबले 112.41 पर बंद हुआ। स्विस फ्रैंक प्रति डॉलर 0.9697 के मुकाबले 0.9730 पर बंद हुआ।
कनाडियन डॉलर हालांकि डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर 1.3067 की जगह 1.3047 कनाडियन डॉलर पर बंद हुआ।
प्रमुख छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की शक्ति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.42 फीसदी मजबूत होकर 95.691 पर बंद हुआ।