न्यूयार्क, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के एक आर्थिक आंकड़े के अनुमान से बेहतर रहने के बाद डॉलर में कई अन्य मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जून में विनिर्मित वस्तुओं के नए ठेके में 1.8 फीसदी या 8.7 अरब डॉलर वृद्धि हुई और यह 478.5 अरब डॉलर रहा, जो बाजार के अनुमान से थोड़ा बेहतर है।
मई महीने में इस ठेके में 1.1 फीदी गिरावट रही थी।
मंत्रालय ने कहा कि जून में व्यक्तिगत आय 0.4 फीसदी या 68.1 अरब डॉलर बढ़ी, जो 0.3 फीसदी के बाजार के अनुमान से बेहतर है। व्यक्तिगत खपत भी जून में 0.2 फीसदी या 25.9 अरब डॉलर बढ़ी।