लॉस एंजेलिस, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और गायिका एवं फैशन डिजाइनर विक्टोरिया के मजबूत वैवाहिक रिश्ते का राज उन दोनों की पक्की दोस्ती है।
चार बच्चों ब्रूकलीन (16), रोमियो (12), क्रूज (10) और हार्पर (3) के माता-पिता डेविड और विक्टोरिया ने पिछले सप्ताह शादी की 16वीं सालगिरह मनाई।
एक सूत्र ने पत्रिका ‘लुक’ को बताया, “वे दोनों पक्के दोस्त हैं। इतने सालों में वे एक-दूसरे के बहुत करीब आ चुके हैं और दोनों में से कोई भी एक-दूसरे के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकता।”
एक अन्य सूत्र ने बताया, “दोनों को इस बात का एहसास है कि वे एक-दूसरे पर ही भरोसा कर सकते हैं और निर्भर रह सकते हैं। यही उनके सफल वैवाहिक रिश्ते का राज है। शादी के इतने सालों बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ हंसी खुशी हैं।”