चेन्नई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हिकल (डीआईसीवी) ने मंगलवार को कहा कि उसके बस संयंत्र से इस साल की दूसरी तिमाही के आखिर तक उत्पादन शुरू हो सकता है।
जर्मनी की कंपनी डेमलर एजी की संपूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उसने मिस्र को बस चेसिस का निर्यात शुरू कर दिया है।
कंपनी ने कहा कि यही पास में पांच करोड़ यूरो की लागत से बनने वाले संयंत्र का काम तेजी से चल रहा है।
बयान में कहा गया है, “कंपनी को दूसरी तिमाही के अंत तक मर्सिडीजबेंज और भारतबेंज बसों का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।”
बयान के मुताबिक, “शुरू में संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता 1,500 वाहन होगी। बाद में इसे बढ़ाकर 4,000 किया जाएगा।”